Anant Ambani Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को अपने बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट से की. राधिका, बिजनेस टाइकून वीरेन मर्चेंट और उनकी पत्नी शैला वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं. दोनों ने मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी रचाई. खबर है कि अनंत अंबानी ने अपने खास दोस्तो को करोड़ों रुपये की लग्जरी घड़ियां गिफ्ट में दी हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यह घड़ी शाहरुख खान के हाथ में भी देखी गई है.है.
#ambaniwedding #anantambani #radhikamerchant #akashambani #ambani #mukeshambani #Anantradkhikawedding #srk
~PR.147~ED.148~GR.121~HT.96~